निमंत्रण
उत्तराखण्ड में ईको-पर्यटन- सम्भावनाएं व सच्चाई
3-4 मई 2017, मुनस्यारी
आदरनीय महोदय महोदया,
मुनस्यारी में पर्यटन की अनेक सम्भावनाएं है।
ठीक वैसे ही जैसे पूरे उत्तराखण्ड को पर्यटन प्रदेश के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।
प्रृथक प्रदेश बनने के बाद, मुनस्यारी में पर्यटन तेज़ी से बढ़ा है।
इस बैठक में हम वर्तमान में मुनस्यारी व उत्तराखण्ड में पर्यटन से जुड़ी सम्भावनाओं व चुनौतियों को एक विश्लेषनात्मक नज़रिये से परखेंगे। सरकारी नीतियों व व्यवहारिक सच्चाई के बीच के फासले, और उनमें तालमेल बिठाने से लेकर, ज़मीन से जुड़े प्रयासों की सफलताओं व समस्याओं पर साथ मिलकर समझ बनायेंगे।
और प्रदेश में ईको-पर्यटन की आगे की दिशा व दशा की रणनीति तैयार करने का प्रयास करेंगे।
हिमालयन आर्क, उत्तराखण्ड व Equations, बैंगलौर द्वारा बुलाई गई इस बैठक में आपका सादर निमंत्रण है।
स्थान- मुनस्यारी ब्लॉक हॉल
समय- प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
तिथि- 3 मई 2017
भवदीया,
मलिका विर्दी,
हिमालयन आर्क, 09411194041
सह-आयोजक- पांडे लॉज, हिमल प्रकृति व माटी संगठन, मुनस्यारी